मुख्यमंत्री ने अपनी कसम तोड़ी, जातपात के नाम पर मांगे वोट : मनोज राठी

0
339

सेना में अग्निवीर भर्ती करने वाला फॉर्मूला मोदी सरकार की तानाशाही का प्रमाण

आज समाज डिजिटल,हिसार:
आम आदमी पार्टी के जोन प्रवक्ता एवं हांसी नगर परिषद चुनाव प्रभारी मनोज राठी ने अग्निवीर भर्ती करने वाले फॉर्मूले को मोदी सरकार की तानाशाही बताया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने यह योजना शुरू करके युवाओं के भविष्य को दांव पर लगा दिया है लेकिन हम युवाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। हांसी में नगर परिषद चेयरमैन प्रत्याशी यशपाल सैनी के चुनाव कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मनोज राठी ने कहा कि सरकार की अग्निवीर योजना के खिलाफ युवा वर्ग उग्र हो गए हैं जो युवाओं के रोष को दर्शाता है। ऐसे में युवा अगर उग्र प्रदर्शन करते हैं तो इस दौरान होने वाली तोड़फोड़ व आगजनी की जिम्मेवारी सरकार की होगी। उन्होंने सवाल किया कि क्या किसी सांसद, विधायक, मंत्री या नेता के बेटे इस अग्निवीर योजना में नौकरी करना चाहते हैं, बताया जाये और मोदी सरकार नेताओं के बच्चों के लिए इस तरह की योजना खोलें। उन्होंने सरकार की अग्निवीर भर्ती करने की योजना की निंदा करते हुए इसे तुरंत वापिस लिए जाने की मांग की।

हांसी विधायक ने फैलाया जातपात का जहर

मनोज राठी ने आरोप लगाया कि नगर परिषद चुनाव में हांसी में भाजपा विधायक ने जातपात का जहर घोला है। हांसी में केवल पंजाबी समाज की रैली की और किसी भी जाति को इस रैली में नहीं जाने दिया। इस रैली को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी संबोधित किया लेकिन इसमें मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री बनते ही जो कसम खाई थी तो वो तोड़ दी। मुख्यमंत्री व विधायक ने जातपात का जहर घोलकर यहां का चुनाव जीतने का प्रयास किया है लेकिन हांसी की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज की रैली करने वाले मुख्यमंत्री व विधायक जनता को जवाब दें कि बाकी 35 बिरादरी को क्या वे जनता का हिस्सा नहीं मानते, क्या किसी एक बिरादरी के सहारे ही वे मुख्यमंत्री या विधायक बनें हैं। उन्होंने कहा कि यदि अपने अब तक के कार्यकाल में भाजपा सरकार व विधायक विनोद भ्याणा ने विकास किया होता तो आज ये नौबत नही आती और वे जातपात की बजाय अपने काम के नाम पर वोट मांग रहे होते।
आम आदमी पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी यशपाल सैनी ने कहा कि भाजपा जैसी पार्टियों को हराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें हांसी की जनता का पूरा सहयोग मिला है और उनकी जीत निश्चित है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे हांसी के विकास के लिए उन्हें चेयरमैन चुनें और जात धर्म के झगड़े में पड़कर सही की अनदेखी ना करें।
SHARE