Gurugram News : गुरुग्राम रुडसेट में महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

0
85
Gurugram News : गुरुग्राम रुडसेट में महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
गुरुग्राम में रूडसेट के कार्यक्रम में भाग लेती महिलाएं व अधिकारी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। ग्रामीण विकास और स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम में सोमवार को महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन अग्रणी जिला प्रबंधक विनोद बजाज द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक निर्मल यादव ने उनका स्वागत करते हुए कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। विनोद बजाज ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को ब्यूटी पार्लर जैसी व्यावसायिक दक्षता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम गांव की अर्थव्यवस्था को सक्रिय करने की दिशा में प्रभावी कदम

उन्होंने कहा कि इस पहल से महिलाएं न केवल स्वयं के लिए स्वरोजगार सृजित कर सकेंगी, बल्कि अपने समुदाय में भी रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करेंगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग क्षेत्र की भूमिका की सराहना करते हुए विकास को गति देने की दिशा में ऐसे कार्यक्रमों को आवश्यक बताया। रूडसेट गुरुग्राम के निदेशक निर्मल यादव ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम गांव की अर्थव्यवस्था को सक्रिय करने और शहरी-ग्रामीण अंतर को कम करने की दिशा में प्रभावी कदम हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान ग्रामीण समुदायों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार सकारात्मक प्रयास करता रहा है। समारोह में लीड बैंक कार्यालय के प्रबंधक संजय यादव भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। इसे महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरक कदम बताया। इस अवसर को उपस्थितजनों ने महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में सराहा।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी मंच बने समाधान शिविर: रवींद्र कुमार