Gurugram News : शीतला माता मंदिर में 24 घंटे जल सेवा करते हैं समाजसेवी नरेंद्र कटारिया

0
104
Gurugram News : शीतला माता मंदिर में 24 घंटे जल सेवा करते हैं समाजसेवी नरेंद्र कटारिया
गुरुग्राम स्थित श्रीशीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं को पानी पिलाते समाजसेवी नरेंद्र कटारिया व परिवारजन।
  • 2015 से समाजसेवा में काम कर रही है मां शीतला देवी जल सेवा संस्था

(Gurugram News) गुरुग्राम। श्री शीतला माता मंदिर में एक महीने तक चलने वाले चैत्र मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में समाजसेवी नरेंद्र कटारिया परिवार सहित समर्पित हैं। श्रद्धालुओं का गर्मी में गला तर करने के लिए उनकी ओर से 24 घंटे दो शिफ्ट में जल सेवा की जाती है।

नरेंद्र कटारिया वर्ष 2015 से समाजसेवा करते आ रहे

मां शीतला देवी जल सेवा संस्था के माध्यम से नरेंद्र कटारिया वर्ष 2015 से समाजसेवा करते आ रहे हैं। सादा पानी के साथ-साथ मीठा पानी भी श्रद्धालुओं को पिलाते हैं। उनके साथ उनका परिवार भी यहां जल सेवा में सेवाएं देता है। गर्मियों में उनके द्वारा की जा रही जल सेवा से मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को काफी राहत मिल रही है।

उन्होंने पानी पीने के लिए नल आदि की तलाश नहीं करनी पड़ती। मंदिर में प्रवेश करते ही उनकी यह जल सेवा लगाई गई है। नरेंद्र कटारिया कहते हैं कि सेवा का कोई रूप नहीं है। वह किसी भी रूप में कहीं पर भी की जा सकती है। गर्मी में आने वाले भक्तों को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म वे मानते हैं।

उन्होंने कहा कि पानी का स्तर काफी नीचे जा चुका है। इसलिए हमें पानी की बचत करने पर भी काम करना होगा। बरसात के पानी को जमीन में डालने के लिए ज्यादा से ज्यादा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम होने चाहिए। लाखों लीटर बरसाती का पानी नालों में चला जाता है। उसको सहेजने के लिए सरकार को आमजन को जागरुक करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : रोडवेज स्टाफ को खाना गर्म करने के लिए मिले हॉटकेस