Gurugram News : मेरा भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत लगाया स्वास्थ्य शिविर, किया वृक्षारोपण

0
242
Health camp organized under Mera Bharat Swasth Bharat Abhiyan and tree plantation done
गुरुग्राम के गांव खरखड़ी में पौधारोपण करते ब्रह्माकुमारीज एवं डिवाइन लाइफ फैमिली ट्रस्ट के सदस्य।

(Gurugram News) गुरुग्राम। ब्रह्माकुमारीज एवं डिवाइन लाइफ फैमिली ट्रस्ट के सहयोग से रविवार को गांव खरखड़ी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेरा भारत स्वस्थ भारत के तहत इस शिविर में 100 से भी अधिक लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कराई।

जीवन का सच्चा सुख तब ही संभव है, जब तन और मन दोनों स्वस्थ हों

शिविर में प्रमुख रूप से डॉ. राजवीर सिंघल, डॉ. अरुणा, डॉ. भावना, डॉ. योगेश, डॉ. शर्मिला एवं डॉ. दुर्गेश ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में सामान्य जांच के साथ-साथ विशेष रूप से आंखों एवं दांतों की जांच हुई। नशामुक्ति अभियान के तहत लोगों को नशामुक्ति की दवाईयां भी नि:शुल्क दी गई। मेरा भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। जांच शिविर में ब्रह्माकुमारीज संस्थान की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके लक्ष्मी ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है। जीवन का सच्चा सुख तब ही संभव है, जब तन और मन दोनों स्वस्थ हों। उन्होंने कहा कि मन का सबसे अधिक प्रभाव हमारे तन पर पड़ता है। मन को शक्तिशाली बनाने का एकमात्र उपाय राजयोग है।

उन्होंने कहा कि संस्थान भारत के प्राचीन राजयोग को विश्व पटल पर अनेक लोगों तक पहुंचाने का अथक प्रयास कर रहा है। राजयोग मन को शुद्ध एवं सकारात्मक दिशा प्रदान करने की धुरी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ-साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम भी स्वस्थ भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जितना हम पेड़ लगाएंगे, उतना प्रदूषण मुक्त होंगे। आज प्रदूषण भी अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ी बाधा है। कार्यक्रम के आयोजन में टीके सिंह एवं भारत भूषण की प्रमुख भूमिका रही। इस विशेष अवसर पर बासलाम्बी के सरपंच सूरत सिंह भी उपस्थित रहे। शिविर में बीके मीरा, बीके कुलविंदर, बीके शक्ति, बीके अशोक, बीके विपिन, बीके अजय, बीके संजय, बीके ललित सहित अन्य कई ग्रामीण लोगों का सहयोग रहा।

Gurugram News : तंबाकू उद्योग खासतौर से युवाओं को लक्षित कर रहा: रमेश चंद्र