Gurugram News : आकृति गोयल ने दसवीं में 500 में से लिए 491 नंबर

0
276
Gurugram News : आकृति गोयल ने दसवीं में 500 में से लिए 491 नंबर
आकृति गोयल।
  • डीपीएस स्कूल सेक्टर-48 में पढ़ती है आकृति

(Gurugram News) गुरुग्राम। सीबीएसई की दसवीं कक्षा के परिणाम में आकृति गोयल ने 500 में से 491 अंक हासिल किए हैं। समाजसेवी गगन गोयल एवं आशा गगन गोयल की भतीजी एवं डा. अभिषेक गोयल एवं डा. रीमा गोयल की बेटी आकृति गोयल की इस सफलता पर परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल रहा।

माता-पिता व परिवार का नाम रोशन किया

स्कूल के स्टाफ, शिक्षकों व आस-पड़ोस के लोगों ने आकृति को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। समाजसेवी गगन गोयल एवं आशा गगन गोयल ने कहा कि आकृति गोयल ने 500 में से 491 अंक हासिल करके अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। आकृति ने समाज का नाम रोशन किया है। माता-पिता व परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सपना पूरा हो रहा है। बेटियां समाज में खुद को तराशकर अहम स्थान हासिल कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : सिविल डिफेंस प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे हर उम्र के लोग