Gurugaram News : ऑप्रेशन सिंदूर पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि: सर्वप्रिय त्यागी

0
107
Gurugaram News : ऑप्रेशन सिंदूर पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि: सर्वप्रिय त्यागी
भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी।
  • भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को माटी में मिला दिया

(Gurugaram News) गुरुग्राम। भाजपा के जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि यह पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि है। मोदी सरकार जो कहती है, वह डंके की चोट पर करके दिखाती है।

यहां जारी बयान में जिला अध्यक्ष त्यागी ने कहा कि हमें अपनी सेनाओं पर गर्व है। हमारी सेना ने आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया है। मोदी सरकार ने जनता से किए अपने वादे को पूरा किया है। श्री त्यागी ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को मटियामेट करके बता दिया कि यह मोदी का सशक्त और मजबूत भारत है।

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से आज पूरे देश में खुशी का माहौल

भारतीय सेना द्वारा चलाया गया ऑप्रेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि व उनके परिजनों के साथ न्याय है। सर्वप्रिय त्यागी ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से आज पूरे देश में खुशी का माहौल है।

उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने पहलगाम हमले का सटीक जवाब दिया है। त्यागी ने कहा कि मोदी सरकार किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए तैयार है। आतंकवादियों के एक-एक ठिकानों को तबाह करके पीएम मोदी ने अपने वादे को पूरा किया है।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने लिखी कविता का पूर्व सीएम ने किया लोकार्पण