Share Market Update : शेयर बाजार में आखिर लौटी हरियाली

0
88
Share Market Update : शेयर बाजार में आखिर लौटी हरियाली
Share Market Update : शेयर बाजार में आखिर लौटी हरियाली

सेंसेक्स 317 अंक व निफ्टी 113.50 अंक ऊपर हुआ बंद

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय शेयर बाजार में लगातार कई दिन से जारी गिरावट का सिलसिला आखिरकार मंगलवार को समाप्त हो गया। भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स और निफ्टी सुबह बढ़त के साथ खुले और पूरा दिन हरे निशान पर ही काम करते रहे। इसके बाद बाजार बंद होने के समय 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 317.45 अंक या 0.39 प्रतिशत उछलकर 82,570.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 490.16 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 82,743.62 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 113.50 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,195.80 पर आ गया।

चार दिन में 1459 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स

पिछले चार कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में 1,459.05 अंक या 1.74 प्रतिशत और निफ्टी में 440 अंक या 1.72 प्रतिशत की गिरावट आई। चार दिनों की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार मंगलावर को हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। खुदरा मुद्रास्फीति के छह साल से अधिक के निचले स्तर पर आने और आरबीआई के संतोषजनक स्तर के करीब पहुंचने के बीच वाहन और औषधि कंपनियों के शेयरों में भारी खरीदारी हुई।

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स में 317 अंक की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस प्रमुख लाभ में रहीं। हालांकि, एचसीएल टेक में 3.31 प्रतिशत की गिरावट आई, क्योंकि आईटी सेवा कंपनी ने जून तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 9.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। इटरनल, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक भी पिछड़ गए।

सोने और चांदी की कीमतें गिरी

एक तरफ जहां भारतीय शेयर बाजार में चार दिन बाद तेजी दिखाई दी। वहीं सर्राफा मार्केट में आज दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। स्टॉकिस्टों की ताजा बिकवाली के कारण सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 99,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 200 रुपए घटकर 98,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। वहीं चांदी की कीमत 3,000 रुपये गिरकर 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई। अखिल भारतीय सरार्फा संघ ने इसकी पुष्टि की है। सोमवार को यह सफेद धातु 5,000 रुपये की तेजी के साथ 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।