ग्रैन्को ग्रुप ने जयराम को 10 पोर्टेबल वेंटिलेटर भेंट किए

0
469

आज समाज डिजिटल, शिमला:
ग्रैन्को ग्रुप के प्रतिनिधि धर्मपाल रैड्डी और अनुप बनयाल ने भारत की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कम्पनी ग्रुप की ओर से बुधवार को यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 10 पोर्टेबल वेंटिलेटर भेंट किए। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए गु्रप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आवश्यकता के समय जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।