Punjab News : पंजाब में प्रदूषण कम करने की सरकार की कवायद

0
93
Punjab News : पंजाब में प्रदूषण कम करने की सरकार की कवायद
Punjab News : पंजाब में प्रदूषण कम करने की सरकार की कवायद

पुराने वाहनों को स्क्रैप करवाने के लिए खेले जाएंगे नए सेंटर, कलेक्शन सेंटरों का रिस्पांस अच्छा रहा तो इन की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी

Punjab News (रोहित रोहिला), चंडीगढ़। पंजाब में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार वैसे तो कइ्र कदम उठा रही है। इसके लिए सूबे में इलेक्ट्रोनिक व्हीकलों को भी प्रमोट किया जा रहा है। लेकिन दिक्कत यह आ रही थी कि सूबे में पुराने वाहनों को स्क्रैप करवाने के लिए कम ही सेंटर थे। जिसकी वजह से लोगों को पुराने वाहन स्क्रैप करवाने के लिए परेशानी होती थी।

अब सरकार ने इसका रास्ता भी खोज लिया है। जिसके बाद सूबे के लोगों को अपने पुराने वाहनों को स्कैप करवाने में परेशाननी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब लोगों को आसानी से अपने ही शहरों में पुराने वाहनों को स्क्रैप करवाने वाले सेंटर आसानी से मिल जाएंगे।

सरकार की इच्छा हर जिले में एक सेंटर खोलने की

जानकारी के मुताबिक हर जिले में वाहनों के स्क्रैप वाहनों के कलेक्शन स्क्रैप सेंटर खोले जाएंगे। करीब 20 नए कलेक्शन सेंटर खोले जाने की योजना है। अगर नए खोले जाने वाले कलेक्शन सेंटरों का रिस्पांस अच्छा रहा तो इन की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। अभी तक मोहाली, पटियाला ओर मानसा में स्क्रैप सेंटर चल रहे है।

लोगों को मिलती है सरकार की तरफ से छूट

पुराना वाहन स्क्रैप कराने के बाद नया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर रजिस्ट्रेशन फीस व मोटर व्हीकल टैक्स में छूट दी जा रही है।अभी तक जो स्क्रैप सेंटर चल रहे है उन से आठ जिलों के लोगों को फायदा मिल रहा है। जिनमें मोहाली, पटियाला, मानसा, फतेहगढ़ साहिब, संगरुर, बरनाला, बठिंडा और मुक्तसर साहिब शामिल है। इसी तरह से अन्य जिलों को भी वाहन स्क्रैप की सुविधा मिल सके इस लिए सेंटर खोले जाएंगे।उम्मीद है कि फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले जो 20 नए कलेक्शन सेंटर खोले दिए जाएंगे।

अब तक 1.39 करोड़ से ज्यादा वाहन रजिस्टर्ड

इन कलेक्शन सेंटरों से कंडम वाहन सीधे स्क्रैप सेंटरों तक वाहनों को पहुंचाने काम किया जाएगा। मोरिंडा और लुधियाना में पहले ही स्क्रैपिंग सेंटर चल रहे है, लेकिन सेंटरों की कमी के कारण इन दो सेंटरों पर दबाव लगातार बढ़ रहा है। राज्य में पिछले कुछ सालों से वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब तक 1.39 करोड़ से ज्यादा वाहन रजिस्टर्ड है। इन में अधिकतर वाहन 12 से 15 साल पहले पंजीकृत हुए थे। यहीं कारण है कि वाहनों की स्क्रैप करवाने की सुविधा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : जेल से संचालित अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट पकड़ा : डीजीपी