Haryana News: हरियाणा में खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड देंगी सरकार

0
88
Haryana News: हरियाणा में खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड देंगी सरकार
Haryana News: हरियाणा में खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड देंगी सरकार

खेलमंत्री ने मंजूर किए 32 करोड़ रुपए
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड देने का फैसला किया है। जिसके लिए सरकार ने 32 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। यह जानकारी खेलमंत्री गौरव गौतम ने दी। उन्होंने ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि प्रदेश के खिलाड़ी ओलिंपिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियन और कॉमनवेल्थ जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए ज्यादा से ज्यादा खेल सुविधाएं और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कैश अवॉर्ड मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि 4 पैरा एशियन गेम्स 2023 में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों की कैश अवॉर्ड की मांग थी। खिलाड़ियों की इस मांग को पूरा करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों के 13 खिलाड़ियों के 19 करोड़, 72 लाख 50 हजार रुपए के और 4 खिलाड़ियों के 12 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़, रजत पदक विजेता को 1.50 करोड़ और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 75 लाख रुपए का अवॉर्ड दिया जाता है।

दूसरे प्रदेश में कर रहे हरियाणा की खेल नीति का अनुसरण

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश और देश की तरक्की में उसके स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन के लोगों का अहम योगदान होता है। इसी को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने खेल नीति बनाई है। देश के दूसरे प्रदेश भी हमारी खेल नीति का अनुशरण कर रहे हैं।

खिलाड़ियों के इलाज खर्च का भी वहन करती है सरकार

खेल मंत्री ने कहा कि पैरा खिलाड़ी प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। ये खिलाड़ी न सिर्फ देश के लिए पदक जीत रहे हैं बल्कि अपनी प्रतिभा दिखाकर दमखम की मिसाल भी पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार न सिर्फ खिलाड़ियों को आर्थिक मजबूती दे रही है बल्कि खेल के दौरान चोटिल होने पर उनके इलाज का खर्च भी वहन कर रही है।