Haryana News: हरियाणा में 194 प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी में सरकार

0
62
Haryana News: हरियाणा में 194 प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी में सरकार
Haryana News: हरियाणा में 194 प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी में सरकार

शिक्षा विभाग ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में चल रहे 194 प्राइमरी स्कूलों को सरकार ने मर्ज करने की तैयारी कर ली है। स्कूलों को मर्ज करने के बारे में शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। इस सूची में उन स्कूलों को शामिल किया गया है, जो स्कूल उसी भवन में या 100 मीटर दायरे के अंदर दूसरे भवन में चल रहे हैं। इस लिस्ट में राजकीय प्राइमरी स्कूल व राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल शामिल हैं। जो प्रदेश के विभिन्न जिलों में 0 से 100 मीटर के दायरे में दोनों चल रहे हैं।

जानकारी देने का आज अंतिम दिन

हरियाणा के महानिदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा के तरफ से सरकारी स्कूल (नॉन सिविल) के सहायक निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को अतिआवश्यक पत्र जारी किया है। जिसके तहत डीईइओ द्वारा अपने जिले के खंड स्तर पर तथा डीडीओ स्तर पर इन स्कूलों की पुष्टि करवाएं।

ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस लिस्ट में मौजूद जिले से संबंधित है या नहीं है। इसकी पुष्टि/जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट दो दिन के अंदर निदेशालय में भेजें। इसके इलावा जिले में सूची के अतिरिक्त यदि अन्य कोई स्कूल है तो उसकी भी जानकारी निदेशालय की ई-मेल पर 14 मई तक भिवाएं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 17 मई से बदलेगा मौसम, 8 जिलों में बारिश की संभावना