Gold Price Update : एक लाख रुपए के नजदीक पहुंचे सोने के दाम

0
81
Gold Price Update : एक लाख रुपए के नजदीक पहुंचे सोने के दाम
Gold Price Update : एक लाख रुपए के नजदीक पहुंचे सोने के दाम

दोनों कीमती धातुएं मजबूत, चांदी भी चमकी

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार से सोने और चांदी की कीमतों में जारी हुआ तेजी का दौर बुधवार को भी जारी रहा और राजधानी में सोने का भाव 200 रुपए बढ़कर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बुधवार को 100 रुपये बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

वहीं चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 1,12,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई।
राजधानी दिल्ली में मंगलावर को सोने का भाव 800 रुपये बढ़कर 98,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 700 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत 2,000 रुपये बढ़कर 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

सोमवार को इतनी बढ़ी थी कीमतें

सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 400 रुपए बढ़कर 98,020 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 300 रुपए बढ़कर 97,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमत 500 रुपए बढ़कर 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। अंतराष्टÑीय बाजार में कमजोर रुपये और शुक्रवार को निराशाजनक अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने की कीमतों में काफी मजबूती रही। इन आंकड़ों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों को समर्थन मिला और यह 3,355 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया।

शेयर बाजार में गिरावट जारी

एक तरफ जहां सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी है वहीं भारतीय शेयर बाजार में अमेरिकी टैरिफ लागू होने की घोषणा से लगातार दबाव बना हुआ है और सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट में काम कर रहे हैं। मंगलवार के बाद बुधवार को भी शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा और 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 166.26 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 80,543.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 261.43 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 80,448.82 अंक के निचले स्तर पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 73.35 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 24,574.20 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : अमेरिका ने भारत पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ