आभूषण विक्रेताओं की लिवाली के चलते आई रेट में तेजी
Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय बाजार में कीमती आभूषण धातु सोने के दाम में शुक्रवार को एक बार फिर से तेजी देखने को मिली। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले दो दिन सोने के दाम लुढ़कने के बाद शुक्रवार को आई तेजी के पीछे आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली है। इसी के चलते शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 1,400 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,400 रुपए की बढ़त के साथ 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के भाव पर कारोबार करता दिखा। गुरुवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 95,050 रुपये और 94,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी के दाम इतने बढ़े
शुक्रवार को चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। पिछले बाजार सत्र में यह धातु 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 50.85 डॉलर या 1.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,189.25 डॉलर प्रति औंस रह गया। अंतरराष्टÑीय विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका और ब्रिटेन व चीन जैसे प्रमुख साझेदारों के बीच संभावित व्यापार समझौतों को लेकर बाजार की प्रतिक्रिया के कारण सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहा और यह 3,200 डॉलर के आसपास रहा। उनका कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से नरम रुख का संकेत नहीं मिलने और ब्याज दरों में तत्काल कटौती नहीं होने से सरार्फा में खरीदारी की गति सीमित रही।
भारतीय शेर बाजार लुढ़का
एक तरफ जहां दोनों कीमती धातुओं के मुल्य में तेजी दर्ज की गई। वहीं घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। गुरुवार की तेजी के बाद आईटी शेयरों और भारती एयरटेल में मुनाफावसूली के कारण शुक्रवार को बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कमजोर होकर बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 200.15 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 82,330.59 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 383.79 अंक या 0.46 प्रतिशत गिरकर 82,146.95 अंक पर आ गया था।एनएसई निफ्टी 42.30 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर 25,019.80 पर आ गया।