दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 1,12,750 रुपए हो गई, चांदी भी एक लाख 28 हजार के पार
Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में आभूषण की सबसे खूबसूरत धातु सोने ने मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। सोने की कीमत में एक ही दिन में तेजी का रिकॉर्ड कायम करते हुए 5080 रुपए का उछाल आया। जिसके बाद मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में इसकी कीमत 1,12,750 रुपए हो गई। सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि मजबूत वैश्विक रुख के चलते सोने की कीमतों में उछाल आया है। इसके साथ ही निवेशक वैश्विक अनिश्चित्ता के चलते सुरक्षित निवेश की तरफ रूझान बढ़ा रहे हैं यही कारण है कि एक ही दिन में सोने की कीमतों में इतनी तेजी दिखाई दी।
चांदी की अपने नए उच्च स्तर पर पहुंची
चांदी की कीमत भी 2,800 रुपये बढ़कर 1,28,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। चालू कैलेंडर वर्ष में सोने की कीमतों में 33,800 रुपये प्रति 10 ग्राम या लगभग 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह 31 दिसंबर, 2024 को 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 10 ग्राम हो गई है। वैश्विक बाजारों में मंगलवार को सोना 3,659.27 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह कीमती धातु 16.81 डॉलर या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,652.72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
इस तरह रहा शेयर बाजार का हाल
मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 314.02 अंक या 0.39 प्रतिशत उछलकर 81,101.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 95.45 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,868.60 पर आ गया। आईटी शेयरों में तेजी और इस महीने के अंत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच मंगलवार को प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स 314 अंक चढ़ गया और निफ्टी 24,800 से ऊपर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 394.07 अंक या 0.48 प्रतिशत बढ़कर 81,181.37 अंक पर पहुंच गया।
50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 95.45 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 24,868.60 अंक पर पहुंच गया, जो लगातार पांचवें दिन बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस में 5.03 प्रतिशत की तेजी आई, क्योंकि भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी ने कहा कि उसका बोर्ड 11 सितंबर को इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद के प्रस्ताव पर विचार करेगा।