Punjab News : जर्मन साइकिलिस्ट का किया स्वागत

0
2112
जर्मन साइकिलिस्ट का किया स्वागत
जर्मन साइकिलिस्ट का किया स्वागत
Punjab News (आज समाज)एसबीएस नगर: साइकिल पर दुनिया घूमने के लिए जर्मनी से निकले जर्मन निवासी मैक्सियो मुलर का नवांशहर पहुंचने पर डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने स्वागत किया। मैक्सियो मुलर ने कहा कि वह जर्मनी में रहते हैं और साइकिल से दुनिया की यात्रा कर रहे हैं। वे ऑस्ट्रिया, तुर्की, इस्ताबुला, पाकिस्तान, अफगानिस्तान से होते हुए भारत पहुंचे हैं।
नवांशहर पहुंचने पर डिप्टी कमिश्नर ने उनका स्वागत किया तथा  सम्मान किया l उन्होंने बताया कि इसके बाद वे ओडिशा के रास्ते अपनी अगली यात्रा शुरू करेंगे। डिप्टी कमिश्नर नवजोत सिंह पाल रंधावा ने उन्हें अपने मिशन में सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर एडवोकेट जितेंदर पठलावा, लवकेश सेठी और हलका प्रभारी नवांशहर ललित मोहन पाठक भी मौजूद रहे।