Gas Leak in Dadri-Panipat Pipeline : दादरी-पानीपत पाइपलाइन में हुआ गैस का रिसाव

0
384
Gas Leak in Dadri-Panipat Pipeline
Gas Leak in Dadri-Panipat Pipeline
Aaj Samaj (आज समाज),Gas Leak in Dadri-Panipat Pipeline, पानीपत : उत्तरी क्षेत्रीय पाइपलाइन के महाप्रबंधक आलोक राय ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एक प्राकृतिक गैस की पाइपलाइन (दादरी-पानीपत पाइपलाइन) में बुधवार सुबह गैस का रिसाव हो गया था। यह पाइप लाइन उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत जिले से होती हुई हरियाणा के सोनीपत और पानीपत जिले तक आती है। यह पाइपलाइन यमुना नदी से होकर गुजरती है। राय ने बताया कि हमें बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि सोनीपत जिले के किसी गांव के पास यमुना नदी के बीच में गैस का रिसाव हो रहा है, और यमुना नदी से पानी के जोरदार बुलबुले उठ रहे है।

पाइप लाइन के दोनों और के वाल्व बंद कर दिये

सूचना मिलते ही जिला प्रशासनिक अधिकारी और इंडियन ऑयल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू करने के लिए पाइप लाइन के दोनों और के वाल्व बंद कर दिये। जिससे गैस का रिसाव बंद हो गया और स्थिति काबू में आ गई। राय ने बताया कि दादरी-पानीपत गैस पाइपलाइन के उपभोक्ताओं को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बहाल करने के लिए, पी.एन.जी.आर.बी. ने मैसर्स जी.एस.पी.एल. इंडियन गैसनेट लिमिटेड को 26 जुलाई 2023 को अपने पत्र संख्या PNGRPB/Auth/2-NGPL(04)/2022 के माध्यम से 3 महीने की समय अवधि या दादरी-पानीपत पाइपलाइन के माध्यम से आपूर्ति की बहाली, जो भी पहले हो, के लिए विभिन्न उपभोक्ताओं को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत किया है।
SHARE