Ganpati immersion also celebrated in Bollywood: बॉलीवुड में भी गणपति विसर्जन की धूम

0
432

नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी के त्योहार की धूम बॉलीवूड में भी देखने को मिली। कईं सितारों ने अपने घर में गणपति जी की स्थापना की। ये त्योहार 10 दिन तक चला। जिन अभिनेताओं ने अपने घर में गणपति जी की स्थापना की उनमें शाहरूख खान भी शामिल हैं। शाहरुख ने अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन किया । शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गणपति की तस्वीरें शेयर की हैं ।
इन तस्वीरों में गणपति की मूर्ति के अलावा अबराम खान पूजा करते हुए नजर आए । तस्वीरों के साथ शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, ‘पूजा हो गई, विसर्जन भी हो गया । गणपति बप्पा मोरया । दुनिया के सभी घर और परिवारों में खुशियां बनी रहें।’ बता दें कि शाहरुख हर साल अपने घर पर गणपति की स्थापना करते हैं ।