मांगे न मानने पर 17 अक्टूबर को सीएम आवास का करेंगे घेराव : विक्रम श्योराण

0
171
Fury among the contract employees of the Electricity Department
Fury among the contract employees of the Electricity Department

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक शिव मंदिर धर्मशाला यमुनानगर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नरेश बालू ने की। बैठक का संचालन महासचिव विक्रम श्योराण ने किया। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रांत मंत्री एवं प्रभारी देवीलाल गुराना उपस्थित रहे। दो दिवसीय बैठक में प्रदेश कार्यसमिति में रखे गए सभी एंजैडो पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान पिछली कार्यसमिति से लेकर अब तक संगठन के साथ जुड़े कार्यकर्ता के परिवारों में एवं विभागीय कार्य करते हुए शहीद हुए कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई।

वेतन कौशल रोजगार निगम से दिया जाए

बैठक में प्रदेश पदाधिकारी एवं हरियाणा के तमाम जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान विद्युत विभाग में आ रही कर्मचारियों की समस्याओं व मांगों एवं संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
उसके उपरांत फैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री ने 20 सितंबर 2021 को ठेकेदारी प्रथा एवं ड़ीसी रेट प्रथा को समाप्त करके कौशल रोजगार निगम की घोषणा की थी, परंतु 1 साल का समय बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमर्जी से विद्युत विभाग के अनुबंधित कर्मचारियों का डाटा कौशल में नहीं भेजा जा रहा है। जिससे विद्युत विभाग के अनुबंधित कर्मचारियों में रोष है। इस को लेकर संगठन ने फैसला लिया कि 17 अक्टूबर 2022 को संगठन अपनी मांगों को लेकर करनाल में मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेगा। इसमें संगठन की मुख्य मांग विद्युत विभाग के सभी अनुबंधित कर्मचारियों को जल्द से जल्द कौशल रोजगार निगम में सम्मिलित कर सितंबर का वेतन कौशल रोजगार निगम से दिया जाए। विद्युत विभाग के सभी अनुबंधित कर्मचारियों का रोजगार 58 साल तक सुरक्षित किया जाए। 21 हजार से ऊपर वेतन वाले कर्मचारियों को ईएसआई के समकक्ष सुविधा दी जाए। सभी अनुबंधित कर्मचारियों को वर्दी ,बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षा एलाऊंस एवं मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाए ।इसके साथ साथ अन्य मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के अनुबंधित विद्युत कर्मचारी 17 अक्टूबर को करनाल में मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेंगे।

इस बैठक में ये सभी उपस्थित रहे

इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के प्रांत मंत्री देवी लाल गुराना , जिला मंत्री भिवानी संदीप बागनवाला , जिला मंत्री अंबाला कवंरपाल ,जिलामंत्री यमुनानगर आशीष धीमान ,अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा के संगठन मंत्री दिनेश वशिष्ठ , कोषाध्यक्ष ओमवीर यादव ,प्रदेश सचिव विकास ढिल्लों ,संदीप अंबाला, प्रदेश कार्यालय सचिव संदीप चौहान ,प्रदेश प्रेस सचिव जसविंदर दुहन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि श्रीवास्तव ,चरणजीत वर्मा ,सौरभ कौशिक , नरेंद्र यादव डीएचबीवीएन प्रभारी राजकुमार पंघाल, प्रभारी बलिन्द्र सिसैमोर, धर्मवीर एवम् यमुनानगर जिला सचिव राज ठाकुर ने विस्तार से संगठन के द्वारा करवाए गये कार्यो,संगठन की गतिविधियों और रणनीति के बारे मे विस्तार से बताया।बैठक मे तमाम जिलों के जिला पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूद्वारा मंजी साहिब में माथा टेका

ये भी पढ़ें: बेटे ने दोस्त संग मिलकर घर से 77 तोले सोने के गहने चोरी कर बेचे

ये भी पढ़ें : सिविल सर्जन ने बरसात के मौसम को देखते हुए डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को किया सचेत

ये भी पढ़ें: डीएलएफ पार्क पर बाबा बंदा सिंह बहादुर मेमोरियल पार्क बोर्ड लगाने को लेकर हंगामा

ये भी पढ़ें:  विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर गीता इंस्टिट्यूट फार्मेसी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

 Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE