डीएलएफ पार्क पर बाबा बंदा सिंह बहादुर मेमोरियल पार्क बोर्ड लगाने को लेकर हंगामा

0
277
Uproar over installation of Baba Banda Singh Bahadur Memorial Park Board
Uproar over installation of Baba Banda Singh Bahadur Memorial Park Board

संजीव कौशिक, रोहतक:
डीएलएफ पार्क पर बाबा बंदा सिंह बहादुर मेमोरियल पार्क का बोर्ड लगाने पहुंची निगम की टीम और पुलिस टीम के साथ स्थानीय लोगों की नोकझोंक हुई। पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस ने मामले को नियंत्रण में लेने के लिए विरोध कर रहे तीन लोगों को जीप में भी बिठा लिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि वह इस पार्क को डीएलएफ पार्क के तौर पर ही जानते हैं, ऐसे में इसका अन्य नाम से बोर्ड लगाना ठीक नहीं है।

पार्षद अनीता मिगलानी ने कराया था पास

इधर मामले को लेकर स्थानीय वार्ड-14 के पार्षद राधेश्याम ढल ने बताया कि पार्क का नाम बदलने का प्रस्ताव तब पास हुआ था, तब यह निगम की पहली सरकार में वार्ड-11 में आता था और तब की पार्षद अनीता मिगलानी ने इसे पास कराया था। फिलहाल वह इस प्रस्ताव पर रोक नहीं लगा सकते।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूद्वारा मंजी साहिब में माथा टेका

ये भी पढ़ें: बेटे ने दोस्त संग मिलकर घर से 77 तोले सोने के गहने चोरी कर बेचे

ये भी पढ़ें : सिविल सर्जन ने बरसात के मौसम को देखते हुए डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को किया सचेत

ये भी पढ़ें: पाइट एलुमनी एसोसिएशन के अध्‍यक्ष बने हर्षित कक्‍कड़

ये भी पढ़ें:  विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर गीता इंस्टिट्यूट फार्मेसी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

 Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE