India-EU Trade Deal : भारत और ईयू के बीच इसी साल होगा एफटीए

0
61
India-EU Trade Deal : भारत और ईयू के बीच इसी साल होगा एफटीए
India-EU Trade Deal : भारत और ईयू के बीच इसी साल होगा एफटीए

यूरोपीय आयोग ने इसे सकारात्मक पहल करार देते हुए अपनी मंजूरी दी

India-EU Trade Deal (आज समाज), बिजनेस डेस्क : आने वाले समय में भारत अपने व्यापारिक संबंधों का तेजी से विस्तार करेगा। इसके लिए वर्तमान में भारत की विश्व के कई प्रमुख देशों से व्यापार समझौतों पर अंतिम चरण की वार्ता चल रही है। इन्हीं वार्ता में से एक जोकि भारत और यूरोपीय संघ में चल रही थी। उसको यूरोपीय परिषद ने अपनी मंजूरी दे दी है। अब दोनों में बीच बाकी बची औपचारिकताएं जल्द पूरी कर ली जाएंगी और उम्मीद है कि इसी साल के अंत तक दोनों में मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर हस्ताक्षर हो जाएंगे।

यूरोपीय परिषद ने इस एजेंडे को दी मंजूरी

यूरोपीय परिषद ने ‘न्यू स्ट्रैटेजिक ईयू-इंडिया एजेंडा’ को मंजूरी दे दी है। इसे हाल ही में यूरोपीय आयोग ने पेश किया था। सोमवार को मंजूरी मिलने के बाद परिषद ने इसे सकारात्मक पहल बताया। इस पहल का स्वागत करते हुए परिषद ने कहा, इससे भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच संबंधों को नई गति मिलेगी। परिषद के बयान में कहा गया, भारत और ईयू के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) संतुलित, महत्वाकांक्षी और परस्पर लाभकारी होना चाहिए। परिषद ने कहा कि समझौते में बाजार तक पहुंच बढ़ाने, व्यापार बाधाओं को हटाने और सतत विकास से संबंधित प्रावधानों को भी शामिल किया जाए।

इस बात का रखा जाएगा विशेष ध्यान

परिषद की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में सहयोग भी बेहद महत्वपूर्ण है। बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य में भारत और ईयू के बीच आपसी विश्वास और सम्मान पर आधारित रक्षा सहयोग जरूरी है। दोनों पक्षों के बीच आने वाले समय में सुरक्षा एवं रक्षा साझेदारी के साथ-साथ रक्षा उद्योग सहयोग पर भी सहमति बनने की संभावना है। रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में यूरोपीय परिषद ने कहा कि ईयू भारत के साथ इस मुद्दे पर संवाद जारी रखेगा। परिषद के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर आधारित बहुपक्षीय व्यवस्था और विश्व व्यापार संगठन (हळड) के नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यापार ढांचे की रक्षा करना दोनों पक्षों की साझा जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़ें : China-US Tariff War : चीन के साथ समझौता न हुआ तो उसे भुगतने होंगे गंभीर परिणाम : ट्रंप