Jalandhar Crime News : जालंधर में दोस्त ही बने युवक के हत्यारे

0
93
Jalandhar Crime News : जालंधर में दोस्त ही बने युवक के हत्यारे
Jalandhar Crime News : जालंधर में दोस्त ही बने युवक के हत्यारे

मामूली कहासुनी के बाद युवक को चाकुओं से गोदा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Jalandhar Crime News (आज समाज), जालंधर : जालंधर वेस्ट विधानसभा के घास मंडी एरिया में उस समय सनसनी फैल गई जब एक जिम के बाहर कुछ युवकों ने एक अन्य युवक को चाकुओं से गोद डाला। यह खूनी वारदात जिम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज देखकर युवक के परिजनों ने हमलावरों में से कुछ को पहचान लिया है जोकि मृतक युवक के दोस्त ही बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।

एक के बाद एक कई वार किए

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि युवकों की आपस में हल्की बातचीत हुई जिसके बाद आरोपी युवकों की तरफ से एक के बाद एक चाकू से कई वार किए गए। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया। खून काफी ज्यादा निकल जाने और शरीर के अहम हिस्सों पर गंभीर घाव लगने के चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सीसीटीवी में यह भी सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने के समय करीब दो दर्जन युवक वहां पर मौजूद थे।

जांच में जुटी पुलिस, सभी आरोपी फरार

मृतक की पहचान राहुल के तौर पर हुई है। घटना के समय बस्ती शेख घास मंडी चौक के पास राहुल अपने दोस्तों के साथ था। वहीं किसी बात को लेकर उनका आपस में झगड़ा हो गया। आरोपियों ने राहुल पर चाकू से दर्जनों वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

युवक की हत्या की घटना सीसीवीटी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। घटना जिम के बाहर लगे कैमरे में कैद हुई है। थाना-5 की पुलिस सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर पहुंचे थाना इंस्पेक्टर साहिल चौधरी ने शव को कब्जे में ले लिया है। जिम में लगे कैमरे की डीवीआर साथ ले गए है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा के बेटे को मारने की धमकी