Business News Today : विदेशी निवेशकोें ने पांच दिन में 1751 करोड़ किया निवेश

0
75
Business News Today : विदेशी निवेशकोें ने पांच दिन में 1751 करोड़ किया निवेश
Business News Today : विदेशी निवेशकोें ने पांच दिन में 1751 करोड़ किया निवेश

भारतीय शेयर बाजार में लौट रहा विदेशी निवेशकों का विश्वास

Business News Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से विदेशी निवेशकों का विश्वास लौट रहा है। यही कारण है कि पिछले कई सप्ताह से लगातार निकासी के बाद पिछले पांच दिन में विदेशी निवेशकों ने 1751 करोड़ रुपए का निवेश भारतीय शेयर बाजार में किया है। यह अवधि 6 अक्तूबर से 10 अक्तूबर के बीच की है। शेयर बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि एफआईआई ने नकदी बाजार में व्यापारिक व्यवहार में तेज बदलाव दिखाया।

पहले दो सत्रों में भारी बिकवाली के बाद 6 और 7 अक्टूबर को क्रमश: 1,584.48 करोड़ रुपये और 1,471.74 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई। विदेशी निवेशक अगले तीन दिनों में आक्रामक खरीदार बन गए, और 1,663.65 करोड़ रुपये, 737.82 करोड़ रुपये और 2,406.54 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसके परिणामस्वरूप सप्ताह के लिए 1,751.79 करोड़ रुपये का शुद्ध संचयी प्रवाह हुआ।

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी

टैरिफ के दबाव व डॉलर के मुकाबले रुपए में जारी गिरावट के चलते विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार से पूंजी निर्वाह लगातार जारी है। इसी के परिणाम स्वरूप भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 27.6 करोड़ डॉलर घटकर 699.96 अरब डॉलर रह गया।

पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में समग्र भंडार 2.3 अरब डॉलर घटकर 700.236 अरब डॉलर हो गया था। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक, विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.049 अरब डॉलर घटकर 577.708 अरब डॉलर हो गईं। विदेशी मुद्रा आस्तियों में डॉलर के मुकाबले यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य मुद्राओं के उतार-चढ़ाव का भी असर शामिल होता है।

26 सितंबर को इतना कम हुआ था विदेशी मुद्रा भंडार

26 सिंतबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.334 अरब डॉलर घटकर 700.236 अरब डॉलर रह गया। ज्ञात रहे कि इससे पिछले सप्ताह यानि 19 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में समग्र भंडार 39.6 करोड़ डॉलर घटकर 702.57 अरब डॉलर रह गया था।

ये भी पढ़ें : US-China Tariff War : ट्रंप के फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजार डगमगाया