Amritsar Crime News : बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पांच आतंकी गिरफ्तार

0
61
Amritsar Crime News : बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पांच आतंकी गिरफ्तार
Amritsar Crime News : बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पांच आतंकी गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने हैंड ग्रेनेड व अन्य हथियार बरामद किए

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए विदेश आधारित गैंगस्टर जीवन फौजी से संबंधित पाक-आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इसके पांच सदस्यों को हथियारों सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार करके पुलिस संस्थानों पर संभावित ग्रेनेड हमले को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है। यह जानकारी डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

इस तरह हुई आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान नरेश कुमार उर्फ बब्बू, अभिनव भगत उर्फ अभी, अजय कुमार उर्फ अज्जू और सनी कुमार, सभी निवासी हरीपुरा, अमृतसर और एक 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड और एक .32 बोर देसी पिस्तौल समेत पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

युवाओं को बनाया जा रहा था कट्टरपंथी

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गैंगस्टर जीवन फौजी, जो कि विदेश से संचालन कर रहा है, गिरफ्तार किए गए मुलजिमों की मदद से राज्य के सीमावर्ती जिलों में आतंकवादी मॉड्यूल चला रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मुलजिमों को आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भर्ती किया गया था और कट्टरपंथी बनाया गया था। उन्होंने आगे कहा कि जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को मोटरसाइकिल मुहैया करवाए गए थे और अजनाला सेक्टर से हथियारों की खेप प्राप्त करने का काम सौंपा गया था।

पुलिस स्टेशनों को बनाना था निशाना

डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए मुलजिम ग्रेनेडों से पुलिस संस्थानों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले संबंध स्थापित करने के लिए आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Delhi News : विकसित भारत के लिए वन नेशन, वन इलेक्शन जरूरी : सीएम