India GDP Growth Rate : फिच ने माना भारतीय जीडीपी विकास दर का लोहा

0
52
India GDP Growth Rate : फिच ने माना भारतीय जीडीपी विकास दर का लोहा
India GDP Growth Rate : फिच ने माना भारतीय जीडीपी विकास दर का लोहा

अब वृद्धि का अनुमान 6.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.4 किया

India GDP Growth Rate (आज समाज), बिजनेस डेस्क : विपरीत परिस्थितियों के बीच बीते कुछ माह में भारतीय अर्थव्यवस्था ने अपनी ग्रोथ दर बनाए रखी है। यही कारण है कि विश्व की प्रमुख रेटिंग कंपनियों ने भारत को विकासशील देशों में सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था का खिताब दिया है। वहीं अब प्रमुख रेटिंग कंपनी फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 7.4% कर दिया है। इससे पहले यह अनुमान 6.9% था।

एजेंसी का कहना है कि उपभोक्ता खर्च में बढ़ोतरी, व्यावसायिक माहौल में सुधार और जीएसटी सुधारों से बढ़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार इस तेज वृद्धि के प्रमुख कारण हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मुद्रास्फीति में कमी से भारतीय रिजर्व बैंक को दिसंबर में नीतिगत दर में 25 आधार अंकों की कटौती करने की गुंजाइश मिल सकती है।

जीडीपी विकास को लेकर फिच ने यह संभावना भी जताई

फिच ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो गई, जो अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत थी। एजेंसी ने दिसंबर के लिए अपनी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 (मार्च के अंत तक) के शेष समय में वृद्धि धीमी रहेगी, लेकिन हमने अपने पूरे वर्ष के विकास अनुमान को सितंबर के 6.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.4 प्रतिशत कर दिया है।

इसलिए भारत तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था बन रहा

निजी उपभोक्ता खर्च इस वर्ष वृद्धि का मुख्य चालक है। इसे मजबूत वास्तविक आय गतिशीलता, बढ़ी हुई उपभोक्ता भावना और हाल ही में लागू किए गए जीएसटी सुधारों के प्रभाव से समर्थन मिला है। अक्तूबर में उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति 0.3 प्रतिशत के सर्वकालिक निम्न स्तर पर आ गई, जिसका कारण खाद्य व पेय पदार्थों की कम कीमतें थीं। हालांकि फिच का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2027 में जीडीपी वृद्धि दर घटकर 6.4 प्रतिशत रह जाएगी। इसने अनुमान लगाया कि वित्तीय स्थिति में नरमी आने पर अगले वित्त वर्ष (2026-27) की दूसरी छमाही में निजी निवेश में तेजी आएगी।

ये भी पढ़ें : India-Canada Trade Deal : 2026 के शुरुआत में कनाडा जाएगा भारतीय प्रतिनिधिमंडल