- पीछा करने, बुरी नीयत से देखने, धमकी देने, दुर्व्यवहार की शिकायत दी, मामला दर्ज
आज समाज नेटवर्क, जींद:
Female Officer Made Serious Allegations: सरकारी विभाग की महिला अधिकारी द्वारा अपने अधीन एक कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला अधिकारी ने आरोप लगाए हैं कि उसके विभाग का कर्मचारी हेमंत उसे बुरी नीयत से देखता है। जब वह उसे काम के लिए कहती तो वह काम से मना कर रहा था और उसके निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था।
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
जब वह घर जाती तो हेमंत उसकी गाड़ी का पीछा करता था। जब उसने इस बारे में टोका तो हेमंत ने उसके साथ गाली गलौज किया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इस पर आखिरकार उसने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने हेमंत के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शुक्रवार को जानकारी देते हुए महिला थाना की जांच अधिकारी ऊषा ने कहा कि महिला अधिकारी ने बुरी नीयत से देखने, पीछा करने, गाली गलौज करने, देख लेने की धमकी दी थी।
मामले की जांच की जा रही है Female Officer Made Serious Allegations
जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में हेमंत का कहना है कि उस पर अधिकारी द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। महिला अधिकारी सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग कर रही थी और अपने घर तथा निजी कार्यों के लिए सरकारी गाड़ी का प्रयोग करती थी। उसने इस मामले में आपत्ति उठाई तो उस पर दबाव बनाने के लिए मामला दर्ज करवाया है।
दूसरे कार्य करने के लिए दबाव
हेमंत का ये भी आरोप है कि उसे अपने कार्य के अलावा दूसरे कार्य करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जब वह मना करता तो उसके अलाउंस में जानबूझ कर देरी करती। हेमंत ने कहा कि इसकी शिकायत उसने डीसी, एडीसी और विभाग के अधिकारियों को भी की है। वहीं करीब 15 दिन से उसका ट्रांसफर दूसरे शहर में हो चुका है। करीब 15 दिन बाद महिला अधिकारी उस पर दबाव बनाने के लिए ही शिकायत दर्ज करवा रही है।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में