Faridabad News: फरीदाबाद में पिता ने दो बच्चों के साथ किया सुसाइड

0
93
Faridabad News: फरीदाबाद में पिता ने दो बच्चों के साथ किया सुसाइड
Faridabad News: फरीदाबाद में पिता ने दो बच्चों के साथ किया सुसाइड

पहले बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया फिर खुद भी पीया
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के फरीदाबाद में एक पिता द्वारा अपने बच्चों संग सुसाइड करने का मामला प्रकाश में आया है। पिता ने पहले अपने दोनों बच्चों को कोल्ड ड्रिंक जहर मिलकार पिला दिया फिर खुद भी वही कोल्ड ड्रिंक पी ली। जहर के प्रभाव से तीनों की तबीयत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां पर उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र के रोशन नगर में हुई। मृतकों की पहचान मोहम्मद निजाम (34), बेटे दिलशाद (12) और बेटी शायमा (10) के रूप में हुई है।

पारिवारिक तनाव के चलते मानसिक रूप से परेशान था निजाम

निजाम रोशन नगर में किराए के मकान में रहता था और आॅटो चलाकर घर चलाता था। वह मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के बुढेटा गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, वह पत्नी के छोड़कर जाने और पारिवारिक तनाव के चलते मानसिक रूप से परेशान था।

शराब का आदी था निजाम, पत्नी जा चुकी छोड़कर

मोहम्मद निजाम लंबे समय से शराब की लत से जूझ रहा था। इसी कारण उसका अपनी पत्नी खुशी से अक्सर झगड़ा होता था। आखिरकार तीन महीने पहले पत्नी उसे छोड़कर लक्कड़पुर में बहन के घर चली गई। तब से निजाम अकेला ही दोनों बच्चों की परवरिश कर रहा था। बच्चे निजी स्कूल में पढ़ते थे।

पड़ोसियों ने दी परिजनों को सूचना

निजाम के जीजा मोहम्मद अरफोज ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे उसने बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया, फिर खुद ने भी वही पी ली। यह सब उसने अपने कमरे में किया। बगल में रहने वाले किरायेदारों को कमरे से कोई हलचल न होने पर शक हुआ। उन्होंने निजाम के जीजा अरफोज को फोन किया। अरफोज ने पत्नी खुशी को भी सूचना दी और सभी लोग मौके पर पहुंचे।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

तीनों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सेक्टर-21ए के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। रविवार को इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : करनाल में दूसरे युवक की फोटो लगाकर सीईटी परीक्षा देने पहुंचा युवक गिरफ्तार