Fatehabad News : राजकीय कॉलेज में फिजिकल काउंसिंलग से बीए व बीकॉम में दाखिले शुरू

0
199
Admissions for BA and BCom started through physical counseling in Government College
राजकीय महाविद्यालय, फतेहाबाद के प्रिंसीपल डॉ. विवेक सैनी।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। राजकीय महाविद्यालय, फतेहाबाद ने बैचलर ऑफ आट्र्स (बीए) और बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए फिजिकल काउंसलिंग से दाखिले शुरू कर दिए हैं। छात्र महाविद्यालय में व्यक्तिगत रूप से दस्तावेजों के साथ आकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। कॉलेज में बैचलर ऑफ आट्र्स में 160 सीटें और बैचलर ऑफ कॉमर्स के लिए 80 सीटें हैं।
प्रिंसिपल डॉ. विवेक सैनी ने क्षेत्र में कॉलेज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य छात्रों को फतेहाबाद में ही सर्वोत्तम संभव शिक्षा प्रदान करना है। हम अकादमिक उत्कृष्टता और व्यक्तिगत विकास के वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपने उद्घाटन के बाद से, सरकारी कॉलेज फतेहाबाद जिले के युवाओं को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित यह सहशिक्षा संस्थान स्थानीय छात्रों को बिना हिसार या सिरसा जैसे शहरों की यात्रा किए उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। यह कॉलेज हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम शुल्क पर इन पाठ्यक्रमों को ऑफर करता है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रवेश और परामर्श कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए छात्र कॉलेज परिसर में आ सकते हैं या दाखिला इंचार्ज डॉ. कपिल देव के मोबाइल नंबर 9996799955, डॉ. पवन कुमार के मोबाइल नंबर 9896261414 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Jind News : अलग-अलग कामों को लेकर नपा ने लगाए 61 लाख के टेंडर

 यह भी पढ़ें: Jind News : प्रदेशभर के छह अस्पतालों में आईसीयू के लिए छह चिकित्सक होंगे भर्ती

 यह भी पढ़ें: Jind News : जहां चुनाव नजदीक हो वहां पहुंच जाती है ईडी : बृजेंद्र सिंह