Farmer Leader Naresh Dhanda Arrested: सीएम के जुलाना जनसभा से पहले किसान नेता नरेश ढांडा को पुलिस ने लिया हिरासत में

0
89
Farmer Leader Naresh Dhanda Arrested
Farmer Leader Naresh Dhanda Arrested

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Farmer Leader Naresh Dhanda Arrested: जुलाना क्षेत्र के गतौली गांव निवासी नरेश ढांडा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। नरेश ढांडा ने गत दिनों जुलाना की आंतरिक सड़क ना बनाने को लेकर रोष प्रकट करते हुए फेसबुक अकाउंट पर लिखा था कि अगर 19 जुलाई तक जुलाना की आंतरिक सड़क का निर्माण नही होता है तो वो रैली में काली पट्टी बांध कर विरोध करेंगे।

नरेश ढांडा को गतौली बस स्टैंड Farmer Leader Naresh Dhanda Arrested

जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए नरेश ढांडा को गतौली बस स्टैंड से पुलिस हिरासत में ले लिया। हालांकि कार्यक्रम के समापन के बाद उसे छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में