11 हजार वोल्टेज के करेंट से किसान की मौत Farmer Dies Due To Current

0
285
Farmer Dies Due To Current
Farmer Dies Due To Current

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
Farmer Dies Due To Current: महेंद्रगढ़ के निकटवर्तिय गांव सिसोठ निवासी लगभग 50 वर्षीय किसान रोहतास की खेत में जाते समय रास्ते में टूटी पड़ी बिजली की तार से करंट लगने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव का नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

टूटकर रास्ते में पड़ा था तार Farmer Dies Due To Current

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के भाई सुल्तान सिंह ने दी शिकायत में बताया कि वह गांव सिसोठ का रहने वाला है तथा वे चार भाई हैं। उसका 50 वर्षीय भाई रोहतास शादीशुदा है जो अपने बाल बच्चों के साथ रहता था। इसने अपने खेत में ट्यूबवेल बना रखा था। रोहतास सुबह समय लगभग चार बजे खेत में नोजल संभालने गया था। रास्ते में 11 हजार वोल्टेज बिजली के तार टूट कर पड़ा था।

अंधेरे के कारण नहीं दिखा तार Farmer Dies Due To Current

अंधेरा होने की वजह से तार दिखाई नहीं दिया। तार पैर में उलझने के कारण बिजली का करंट लगने से उसका भाई बुरी तरह से झुलस गया। सुबह पता लगने पर उसने घटना स्थल पर जा कर देखा तो उसके भाई का शव रास्ते में पड़ा हुआ था। बिजली का तार रास्ते में टूटा पड़ा रहने से उसके भाई को बिजली का करंट लगने के कारण मौत हो गई।

Also Read: और गहराएगा बिजली संकट, थर्मल में 7 दिन का स्टाक

Also Read: रतिया: तत्कालीन सचिव, योजना प्रभारी और पार्षदों पर केस दर्ज 

Also Read: हरियाणा में बिजली संकट, ये है वजह

Also Read: महिला एडवोकेट को सिर में गोली मारने की धमकी

Also Read: एटीएम से उड़ाए लाखों रुपये, लगी आग, ऐसे की लूट

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE