FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAJ) संदीप पराशर । केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत हाथों में होने से भारत की सीमाएं, खजाना और नागरिक सुरक्षित हैं। भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेशन हाल में आयोजित पेंशन व बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना लाभार्थी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले तथा निर्वाचन मंत्री मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता और तिगांव विधायक राजेश नागर ने शिरकत की।
कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा डॉ बी आर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना लाभ वितरण कार्यक्रम का ऑनलाइन लाइव वीडियो के माध्यम से प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हु कहा कि आज हरियाणा में 3000 लाभार्थियों को डॉ अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत उनके मकानों की मरम्मत के लिए पैसा उनके खातों में आएगा। जब से देश की बागडोर मोदी के हाथो में आयी है तबसे मोदी जी ने देश के गरीबों के लिए अनेक योजनाएं बनाई है और उन योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है। क्यों कि मोदी जी जानते है इस देश को मजबूत बनाना है तो बगैर गरीबों को मजबूत बनाए कभी देश मजबूत नहीं बन सकता। वह जानते हैं गरीबों की मुसीबत को मोदी की तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं तो यह सब गरीबों की दुआओं और आशीर्वाद है। मोदी जी ने जब पहली बार देश का प्रधानमंत्री बनने की शपथ ली थी तो उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों की सरकार है। आज देश के 80 करोड़ लोगों को अनाज मिल रहा है और अगले 5 साल तक भी मिलेगा ताकि मेरे देश का कोई भी गरीब भूखा नहीं सोना चाहिए। देश में 55 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की व्यवस्था पहली बार मोदी जी ने की है।
उन्होंने कहा कि इस देश में गरीब व्यक्ति बगैर इलाज और दवा के दाम न तोड़े उसके लिए सच्ची दवाइयां का इंतजाम जन औषधि केंद्र के माध्यम से किया गया है। मोदी जी ने  माताओं व बहनों को गर्भावस्था के समय सही पोषण मिले इसके लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की। जना के तहत कुल 5 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसमें पहली किश्त एक हजार रुपये की है। दूसरी किश्त 2 हजार रुपये की व तीसरी किश्त भी 2 हजार रुपये की निर्धारित की गई है। उज्जवला योजना के तहत 10 करोड़ गैस कनेक्शन गरीब महिलाओं को दिए और कोई ऐसा घर नहीं छोड़ा जहां गैस कनेक्शन न हो। मोदी सरकार ने गरीब के लिए बिना किसी जाति के 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया।
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले तथा निर्वाचन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद में कोई ऐसा परिवार नहीं बचा होगा जिसने सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल रहा हो। विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग पेंशन और जितनी भी सरकारी योजनाएं सरकार ने चलाई है उनका लाभ आम जन को मिल रहा है। गरीबों के लिए आज मुख्यमंत्री आवास योजना चलाई है ताकि उसको अपने मकान की मरम्मत के लिए किसी से पैसा न मांगना पड़े।
फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही मातृत्व योजना, निरोगी आयुष, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, बीपीएल परिवार योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, संस्कृति मॉडल स्कूल, मुख्यमंत्री कन्या विवाह शगुन योजना और भी अन्य कई योजनाएं चलायी जा रही है जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है।
तिगांव विधायक राजेश नगर ने कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में देश बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज भारत में सरकारी अस्पताल, एम्स, एयरपोर्ट, कॉलेज, सडक़ें, हाइवे का बहुत तेजी से विकास हुआ है। आमजन के लिए समय समय पर नई नई सरकारी योजनाएं बनायीं जा रही है जिसने लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी मिला रहा है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा, जिला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया, रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफरज खान  सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
—
फोटो परिचय : पेंशन व बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना लाभार्थी का सम्मान करते हुए।
—
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        

