- निवास पर लगे खुले दरबार में लोगों की समस्याओं का हल देने बैठे रहे मंत्री राजेश नागर
(Faridabad News) फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आज अपने निवास पर लगे खुले दरबार में समस्या लेकर पहुंचे लोगों से कहा चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी समस्याएं प्राथमिकता से दूर होंगी। उन्होंने सभी की समस्याएं सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
इनमें हरकेश नगर से सीवर और जल निकासी की मांग को लेकर पहुंचे लोगों ने कहा कि हमारी कॉलोनी में से अधिकांश लोगों ने आपको चुना है, इसलिए हमारी आपसे उम्मीदें भी ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कॉलोनी में सीवर लाइन डलवा कर जल्द से जल्द हमें जल निकासी की सुविधा दें।
लोगों ने खेतों में कच्चे रास्तों को पक्का करने की मांग रखी
वहीं गांव कौराली के लोगों ने खेतों में कच्चे रास्तों को पक्का करने की मांग रखी। लोगों के साथ आए सरपंच ने मंत्री राजेश नागर से कहा कि हमारे गांव के खेतों के कई रास्ते कच्चे हैं जिससे बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर मानसून के समय में तो हालत बहुत खराब हो जाती हैं। आप अपनी सरकार की खेत खलिहान योजना से इन रास्तों को पक्का बनवाकर हमारी मदद करें।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मैं आपकी सभी समस्याओं को दूर करूंगा। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपने मुझे चुनकर भेजा है मैं आपकी समस्याओं का हल दूंगा। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर इन दोनों प्रोजेक्ट पर काम करने के निर्देश दिए और लोगों को बताया कि उनके बजट जल्द से जल्द बनवाकर काम शुरू करवाए जाएंगे। राजेश नागर ने अन्य सभी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया।
उन्होंने बताया कि हर रविवार को मेरे निवास पर आयोजित होने वाले इन खुले दरबार में अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा हो जाता है। फिर भी कोई समस्या रह जाती है तो उसको अधिकारियों को निर्देश दे दिया जाता है, इसके अच्छे नतीजे आ रहे हैं।
यह भी पढ़े : Faridabad News : गांव डीग में रक्तदान का आयोजन, 71 रक्त वीरों ने रक्तदान