Faridabad News : एफएलसी क्लब ने मां के हाथों से प्रतियोगिता आयोजित की

0
77
Faridabad News : एफएलसी क्लब ने मां के हाथों से प्रतियोगिता आयोजित की
प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितिय व तृतीय स्थान पर आई प्रतिभागी।

(Faridabad News) फरीदाबाद। लेडीज क्लब (एफएलसी) की ओर से मां के हाथों से शीर्षक से एक अनोखी सैंडविच और सलाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब की सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य मातृत्व को सम्मान देना और घरेलू पाक-कला को मंच प्रदान करना रहा।

फरीदाबाद लेडीज क्लब (एफएलसी) की अध्यक्ष हरप्रीत कौर ने बताया कि प्रतियोगिता की जूरी प्रसिद्ध शेफ श्वेता रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रस्तुत किए गए सृजनात्मक और पोषणयुक्त व्यंजनों का मूल्यांकन किया। शेफ श्वेता ने स्वाद, प्रस्तुति और पोषण को आधार बनाकर तीन विजेताओं दीपिका, चित्रलेखा और दिवांशी को किचन क्वीन के खिताब से सम्मानित किया।

महिलाओं को स्वस्थ खानपान के महत्व और पोषण से भरपूर रेसिपीज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी

इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि शेफ श्वेता इस महीने की स्पीकर भी थीं। उन्होंने सभी उपस्थित महिलाओं को स्वस्थ खानपान के महत्व और पोषण से भरपूर रेसिपीज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि किस तरह से हम छोटे-छोटे बदलावों के जरिए अपने रोज़ाना के भोजन को ज्यादा पौष्टिक और हेल्दी बना सकते हैं। एफएलसी क्लब का यह आयोजन न सिर्फ मनोरंजन और सम्मान का माध्यम बना, बल्कि महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दिशा में भी एक सराहनीय कदम साबित हुआ।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : विद्यार्थियों को संवेदनशील व उत्तरदायी नागरिक बनने की भावना के लिए किया जागरूक