Faridabad News : प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग से बचें, स्वयं जागरूक रहे : धीरेंद्र खडग़टा

0
93
Faridabad News : प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग से बचें, स्वयं जागरूक रहे : धीरेंद्र खडग़टा
निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा।
  • शहरवासी अपने शहर को स्वच्छ बनाने में करें योगदान, घरों को जीरो वेस्ट बनाने की दिशा में उठाएं कदम : धीरेंद्र खडग़टा,निगम आयुक्त

(Faridabad News) फरीदाबाद। निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने हरियाणा सरकार के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत फरीदाबाद शहर को स्वच्छ बनाए रखने और इसकी सुंदरता बढ़ाने के दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं, इसी विषय को लेकर निगम आयुक्त द्वारा की गई समीक्षा के बाद उन्होंने सभी जॉन के ज्वाइंट कमिश्नर और सफाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग करें और अपने-अपने एरिया में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे ताकि शहर में कूड़े के ढेर न लगे।

अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखने में आमजन का सहयोग काफी महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा कि बारिश होने से कूड़े कचरा के ढेर पर मच्छर आदि विषेले कीट पनपने का अंदेशा बना रहता है, इसलिए हर रोज कूड़ा उठाने वाली टीम पर सभी अधिकारी नजर बनाए रखे। निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने फरीदाबाद शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखने में आमजन का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है उन्होंने अपील की है कि स्थानीय लोग अपने आसपास के नाले और नालियों में कूड़े को न डालें। तभी सरकार का स्वच्छता अभियान सफल हो पाएगा।

घर पर ही गीला और सुख कूड़ा का अलग अलग डस्टबिन रखें

कूड़े को निश्चित स्थान अथवा कूड़ा वाली गाड़ी में डालें, उन्होंने कहा कि घर घर से कचरा उठाने वाली व्यवस्था को जल्द ही दुरुस्त कर दिया जाएगा इसके लिए प्रकिया जारी है। इसके अलावा घर पर ही गीला और सुख कूड़ा का अलग अलग डस्टबिन रखें और अपने घर को जीरो वेस्ट घर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए, ताकि आने वाला भविष्य स्वस्थ ,स्वच्छ और सुंदर बन सके। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग से बचें तभी स्वच्छ रखा जा सकता है जब हम स्वयं जागरूक होंगे और अपने आप पास के लोगों को जागरूक करेंगे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : हाथ में तिरंगा और सेना के प्रति सम्मान का भाव लिए निकले विद्यासागर स्कूल के बच्चे