Fair Organized on Hariyali Teej: इंडस पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में हरियाली तीज पर हुआ मेले का आयोजन

0
121
Fair Organized on Hariyali Teej
Fair Organized on Hariyali Teej
  • नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं से मोहा सबका मन

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Fair Organized on Hariyali Teej: इंडस पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में शुक्रवार को हरियाली तीज पर्व के उपलक्ष में रंगारंग तीज मेले का आयोजन किया गया। मले में बच्चों और अध्यापिकाओं ने पारंपरिक परिधानों में आकर पूरे आयोजन को जीवंत सांस्कृतिक उत्सव का रूप दे दिया।

मेले में तरह-तरह की स्टॉल्स 

स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजनों की भरमार और नन्हे-नन्हे विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने इस कार्यक्रम की खूबसूरती को दोगुणा कर दिया। सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रांगण में लगे झूलों का बहुत आनंद लिया। मेले में तरह-तरह की स्टॉल्स लगाई गई गई और सेल्फी स्टैंडस भी बनाए गए। इसी बीच पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अध्यापिकाओं ने अपने हाथों से छात्राओं के हाथों पर मेहंदी भी लगाई।

तीज के महत्व के बारे में जानकारी Fair Organized on Hariyali Teej

मुख्यअध्यापिका गुरमीत कौर ने बच्चों को तीज के महत्व के बारे में जानकारी दी एवं कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए उनमें रचनात्मक सहयोग और पारिवारिक मूल्यों का विकास करते हैं। इसलिए हमें सभी त्योहार मिलजुल कर मनाने चाहिए।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में