Facebook Deleted 93 Million Posts: फेसबुक ने डिलीट किए एक करोड़ 93 लाख आपत्तिजनक पोस्ट, गूगल भी कर रहा कड़ी कार्रवाई

0
817
Facebook Deleted 93 Million Posts

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Facebook Deleted 93 Million Posts: हमारे देश भारत में प्रतिदिन करोड़ों लोग इंटरनेट पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर बहुत से लोग कई आपत्तिजनक सामग्री (कंटेंट) भी पोस्ट कर देते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंटरनेट मीडिया कंपनी मेटा ने कहा है कि दिसंबर में 13 श्रेणियों के तहत फेसबुक ने एक करोड़ 93 लाख से अधिक आपत्तिजनक पोस्टों को डिलिट किया है।

Read Also: Application for Haj Pilgrims Last Date 2022: सालाना हज यात्रा के लिए हज कमेटी ने आनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ाई

बड़े डिजिटल मंचों को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना जरूरी Facebook Deleted 93 Million Posts

इस बात को लेकर कंपनी की मासिक अनुपालन रिपोर्ट में बताया गया है कि फोटो साझा करने के मंच इंस्टाग्राम से 12 श्रेणियों के तहत 24लाख कंटेंट हटाए। सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) नियम के मुताबिक बड़े डिजिटल मंचों के लिए (जिनके 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं)(Facebook Deleted 93 Million Posts) प्रति माह अनुपालन सूची प्रकाशित करना जरूरी होता है। प्रकाशित की गई इस सूची में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर प्राप्त शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का विवरण होता है। सूची में स्वचालित तरीके से निगरानी के जरिये हटाई गई आपत्तिजनक सामग्री का भी विवरण होता है। रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में फेसबुक को भारतीय शिकायत प्रणाली के माध्यम से 531 शिकायतें मिलीं।

Read Also: SHO Arrested in Bahadurgrh: दुकानदार को FIR का भय दिखाकर 6 लाख रुपए हड़पने पर SHO गिरफ्तार

कापीराइट उल्लंघन के 93,693 कंटेंट Facebook Deleted 93 Million Posts

सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाले गूगल को दिसंबर में कापीराइट उल्लंघन समेत आपत्तिजनक कंटेंट (सामग्री) को लेकर उपयोगकतार्ओं से 31,497 शिकायतें मिलीं।(Facebook Deleted 93 Million Posts)

मिली शिकायतों को लेकर गूगल ने 94,173 आपत्तिजनक कंटेंट को डिलीट कर दिए। और इसके अलावा स्वचालित तरीके से निगरानी के जरिये दिसंबर में 4,05,911 कंटेंट भी डिलीट किए। प्रकाशित सूची में कहा गया है कि उसे भारत के व्यक्तिगत उपयोगकतार्ओं से दिसंबर महीने में 31,497 शिकायतें प्राप्त हुईं। शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए कंपनी ने विभिन्न श्रेणियों में 94,173 आपत्तिजनक कंटेंट पर कार्रवाई की, इनमें कापीराइट उल्लंघन के 93,693 कंटेंट शामिल हैं।

Read Also: 181 Covid Positive in Sonepat: सोनीपत में 181 नये कोरोना संक्रमित, 391 ठीक

Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook

#news,

SHARE