Eye Donation : 11 वार्ड निवासी दर्शना इंसा ने मरणोपरांत किया नेत्रदान 

0
285
Eye Donation
Aaj Samaj (आज समाज),Eye Donation, पानीपत :ह रियाणा के पानीपत के 11 वार्ड निवासी दर्शना इंसा धर्मपत्नी फूल सिंह डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक पानीपत 11 वार्ड निवासी बहन दर्शना इन्सां की अंतिम इच्छा अनुसार उसके परिजनों ने उनकी आंखें माधव नेत्र बैंक को दान की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक धर्मपाल इन्सां ने बताया कि दर्शना का परिवार दशकों से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हैं और आज भी संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की प्रेरणा से मानवता भलाई कार्यो में हैं उन्हीं कार्यो के तहत बहन दर्शना ने जीते जी संकल्प लिया हुआ था कि उसके मरणोपरांत उनकी आंखें दान की जाए जो किसी की अंधेरी जिंदगी में उजाला करेगी। उनकी इसी इच्छानुसार उन्होंने उनकी आंखें माधव नेत्र बैंक को दान की। जो किसी भी जरूरतमंद के काम आएगी। इस अवसर पर दर्शन इंसान के परिवार के सदस्य जन सेवा दल के सदस्य व वार्ड 11 की संगत मौजूद रही।

यह भी पढ़ें  : Former Chief Parliamentary Secretary Rampal Majra : देश की वास्तविक समस्याओं से ध्यान हटाकर भाजपा देश को कर रही गुमराह

यह भी पढ़ें  : Honey Benefits : सर्दियों में लाभकारी है शहद, रोजाना सेवन से कई बीमारियाँ रहती हैं दूर

Connect With Us: Twitter Facebook