PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत किश्त में बढ़ोतरी की उम्मीद, मोदी सरकार कर रही है विचार

0
329
PM Fasal Bima Yojana : अगर आप भी पाना चाहते है फसल बीमा का मुआवज़ा तो इन नियमो का पालन करना बेहद जरुरी
PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत किश्त में बढ़ोतरी की उम्मीद

PM Kisan Samman Nidhi Yojana, नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इसके अंतर्गत, किसानों को सालभर में 3 किश्तों के रूप में 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है. यानि हर 4 महीने पर 2 हजार रूपए की किश्त किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है.

बजट में राशि बढ़ने की उम्मीद

केंद्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को केन्द्रीय बजट पेश करेगी, जिसमें देशभर के किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किश्त में बढ़ोतरी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. क़ृषि विशेषज्ञों ने भी पैसा मौजूदा 6,000 से बढ़ाकर 8,000 रूपए सालाना करने की डिमांड तेज कर दी है. इस योजना का उद्देश्य किसानों के लिए वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करना और ग्रामीण खपत को बढ़ावा देना है.

मोदी सरकार कर रही है विचार

एक चर्चा के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम किसान योजना पर सरकार का फोकस है, लेकिन हमें देखना होगा कि हम कैसे आगे बढ़ते हैं. कई छोटे किसानों को अभी भी पीएम किसान योजना के दायरे में लाया जाना है. उन्होंने कहा कि इस स्तर पर मैं नहीं कह सकती कि इसे बढ़ाया जाएगा या नहीं. सरकार PM- KISAN के तहत, प्रति किसान आवंटन ₹6,000 से बढ़ाकर ₹8,000 सालाना करने पर विचार कर रही है.