Encounter In Delhi: बिहार के ‘सिग्मा गैंग’ के सरगना रंजन पाठक समेत 4 गैंगस्टर्स ढेर

0
128

Encounter In Rohini Delhi, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में बुधवार देर रात एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ हुई, जिसमें बिहार के चार मोस्ट वांटेड बदमाश मारे गए। गिरोह की दिल्ली में  गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी और इसी आधार पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया था।

बिहार में कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित थे आरोपी

मारे गए गैंगस्टर्स की पहचान वर्षीय रंजन पाठक, मनीष पाठक (33), बिमलेश महतो उर्फ ​​बिमलेश साहनी (25) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई है। चारों आरोपी बिहार में कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित थे और फरार चल रहे थे। ‘सिग्मा एंड कंपनी’ नाम से मशहूर इस गिरोह का नेतृत्व रंजन पाठक कर रहा था।

रात लगभग 2:20 बजे हुई मुठभेड़

22-23 अक्टूबर की रात लगभग 2:20 बजे, बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक संयुक्त टीम की रोहिणी के डॉ. अंबेडकर चौक और पंसाली चौक के बीच बहादुर शाह मार्ग पर चारों बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दिल्ली पुलिस ने चारों बदमाशों को गोली मार दी।

यह भी पढ़ें : Delhi Crime: दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडे से 1500 ग्राम कोकीन बरामद