3 बदमाश गिरफ्तार, इलाज के लिए पीजीआई में कराया भर्ती
Rohtak News, (आज समाज), रोहतक: हरियाणा के रोहतक में गत देर रात्रि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ को गई। इस मुठभेड़ में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि तीसरा बदमाश बाइक से गिरने के कारण घायल हो गया। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर बदमाशों का इलाज चल रहा है।
आरोपियों की पहचान गांव बलम्भा निवासी 19 वर्षीय आयुष, राजस्थान निवासी 21 वर्षीय पुष्पेंद्र व राजस्थान निवासी 22 वर्षीय आजाद के रूप में हुई। तीनों आरोपियों ने 7 जुलाई को आर्य नगर थाना क्षेत्र के झज्जर रोड पर दुकानदार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 2 आरोपियों के पैर में गोली लगी है। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं जिस बाइक पर आरोपी सवार थे, वह भी चोरी की बताई जा रही है।
बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने किया रूकने का इशारा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झज्जर रोड पर घनीपुरा में पिछले दिनों लूट करने के मामले में 3 आरोपी बाइक पर सवार होकर सुनारिया जेल रोड से शहर की तरफ आ रहे थे। गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस बाइक सवारों को रूकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी, जिसमें बदमाश घायल हो गए।
7 जुलाई को दुकानदार के साथ लूट की वारदात को दिया था अंजाम
पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाशों ने 7 जुलाई को दुकानदार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तीनों बदमाश लोहा व्यापारी की दुकान पर गए और किले की बाउंड्री के लिए जाली मांगी। दुकानदार अशोक जैन ने नौकर के साथ उन्हें अंदर जाली देखने भेज दिया। इसके बाद उसे गोदाम में अंदर बुलाया तो एक आरोपी ने रिवाल्वर निकाली और उस पर तान दी।
डेढ़ लाख रुपए और सोने-चांदी के आभूषण ले गए थे बदमाश
दूसरा आरोपी अशोक जैन की पत्नी सुमिता जैन को गोदाम में लेकर गया और तीनों को रिवाल्वर व चाकू की नोक पर बंधक बनाकर ऊपर ले गए और कमरे में अशोक जैन व उसके नौकर को बंधक बना लिया।
तीसरे आरोपी ने सुमिता जैन को चाकू की नोक पर रखते हुए अलमारी से डेढ़ लाख रुपए, हीरे की चूडिया, हीरे की 2 नथ, हीरे का पैंडल सेट, सोने व चांदी 25 सिक्के निकाल लिए। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में कुम्हारों को दिए जाएंगे पात्रता प्रमाण पत्र
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में छात्राओं को फ्री दिए जाएंगे सैनिटरी पैड