Delhi Breaking News : चंद रुपए के लिए कर दी बड़े भाई की हत्या

0
64
Delhi Breaking News : चंद रुपए के लिए कर दी बड़े भाई की हत्या
Delhi Breaking News : चंद रुपए के लिए कर दी बड़े भाई की हत्या

पुलिस ने सुलझाई न्यू उस्मानपुर इलाके में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर एरिया में हुई युवक की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। जिसने प्रारंभिक पूछताछ में ही अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी द्वारा वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू व मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

आरोपी की बात सुनकर चौक गई पुलिस टीम

पुलिस ने जब आरोपी से उसके भाई के मर्डर में प्राथमिक पूछताछ की तो वह भी आरोपी की बात सुनकर चौक गई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने किस तरह निर्दयता से अपने भाई का गला रेतकर उसकी हत्या की थी। उसने बताया कि वह अपने भाई के साथ काम करता था। भाई ने रोजाना इरशाद को काम के बदले 500 और 100 रुपए खर्चा देने को बोला था। कुछ दिन तो भाई ने रुपये दिए, बाद में बंद कर दिए। रुपये मांगने पर उसका भाई से झगड़ा हो गया। इसी वजह से उसने भाई की हत्या की।

इस तरह पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

उत्तर-पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि 6 जुलाई को न्यू उस्मानपुर इलाके में कुछ लोगों ने एक कमरे से दुर्गंध आने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का ताला बंद था। अंदर तेज दुर्गंध थी। पुलिस ने ताला तोड़ा तो अंदर खून से लथपथ इदरीश का शव मिला। शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा था। उसका गला रेता हुआ था।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। छानबीन के दौरान मृतक का मोबाइल गायब मिला। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान इरशाद आलम (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू और इदरीश का मोबाइल बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : नेपाल भागने की फिराक में था डबल मर्डर का आरोपी, काबू