Delhi Pollution Update : धूल भरी आंधी ने बढ़ाया दिल्ली में प्रदूषण का स्तर

0
186
Delhi Pollution Update : धूल भरी आंधी ने बढ़ाया दिल्ली में प्रदूषण का स्तर
Delhi Pollution Update : धूल भरी आंधी ने बढ़ाया दिल्ली में प्रदूषण का स्तर

दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप एक के नियम लागू

Delhi Pollution Update (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के लिए गत दिवस आई धूल भरी आंधी एक बार फिर से परेशानी बढ़ा गई है। इससे हवा में धूल की मात्रा ज्यादा हो गई और प्रदूषण का स्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ गया। इस दौरान दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 278 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राजधानी में आज और आने वाले कल में प्रदूषण का स्तर और भी ज्यादा बिगड़ सकता है।

इसी के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के पहले चरण के उपायों को लागू कर दिया है। सीएक्यूएम की उप समिति की शुक्रवार शाम हुई बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि लगातार धूल भरी आंधी के कारण वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हुई है।

इतनी तेजी से चल सकती है हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूवार्नुमान है कि रविवार को हवा मध्यम श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। ऐसे में लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलेगी। शुक्रवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली। शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकती है। रविवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने का अनुमान है। इसके अलावा, सोमवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकती है।

दिल्ली सरकार प्रदूषण पर रोक के लिए प्रयासरत्त

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार गंभीर समस्या बनता जा रहा है। अल्पकालिक योजना के तहत जहां वायु प्रदूषण से बचने के लिए दिल्ली में कृत्रिम बारिश की योजना तैयार की जा रही है। वहीं दीर्घकालीन योजना बनाते हुए सरकार ने व्यापक स्तर पर राजधानी में पौधरोपण करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत इस साल शैक्षणिक सत्र में राजधानी में स्कूली छात्रों व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से करीब पौने चार लाख पौधे लगाए जाएंगे। योजना के तहत स्कूलों में अलग-अलग 42 किस्म के पौधे लगाए जाएंगे। इनमें अमलतास, पिलखन, खजूर, जामुन, इमली, बेर, देसी बबूल, आंवला , खैर, कुसुम, पीलू, ढाक सहित कई पौधे शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi CM News : आप सरकार ने मंडियों की अनदेखी की : सीएम