Dussehra Committee Reg. Sanoli Road Panipat : उपायुक्त एवं एस.पी. को दशहरा उत्सव के लिए बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया

0
309
Dussehra Committee Reg. Sanoli Road Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Dussehra Committee Reg. Sanoli Road Panipat,पानीपत :  दशहरा कमेटी रजि. सनौली रोड के पदाधिकारी प्रधान रमेश माटा के नेतृत्व में उपायुक्त विरेन्द्र कुमार दहिया एवं एस.पी. अजीत सिंह शेखावत से मिले एवं उन्हें आगामी 24 अक्टूबर को दशहरा उत्सव के लिए बतौर मुख्य अतिथि सादर आमंत्रित किया। इस अवसर पर प्रधान रमेश माटा ने दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर उपायुक्त को जानकारी दी एवं दशहरा मेले में सुरक्षा उपलब्ध करवाने को लेकर बात की गई। प्रधान रमेश माटा ने पानीपत की गौरवशाली हनुमत स्वरूप परम्परा के बारे में उपायुक्त दहिया को अवगत करवाया। इस अवसर पर उन्हें दोशाला ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दाऊ जी महाराज, सूरज दुरेजा, प्रीतम गुलाटी, रमन पाहवा, अमित तनेजा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े  : Drug Free Haryana : सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने रागिनियों, नृत्य व लघु नाटिका के माध्यम से जगाई ड्रग फ्री हरियाणा की अलख

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch : 28 सितंबर को भाजपा कार्यालय कैथल पर विशाल प्रर्दशन करेगा जन शिक्षा अधिकार मंच व अन्य संगठन

Connect With Us: Twitter Facebook