Chandigarh Crime News : हेरोइन, ड्रग मनी सहित नशा तस्कर चढ़े हत्थे

0
105
Chandigarh Crime News : हेरोइन, ड्रग मनी सहित नशा तस्कर चढ़े हत्थे
Chandigarh Crime News : हेरोइन, ड्रग मनी सहित नशा तस्कर चढ़े हत्थे

नशा तस्करों के खिलाफ प्रदेश पुलिस का अभियान लगातार जारी, नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेज रही पुलिस

Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब को पूरी तरह से नशा मुक्त करने के लिए प्रदेश सरकार का अभियान लगातार जारी है। ज्ञात रहे कि सीएम भगवंत सिंह के आदेश और डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देश से प्रदेश भर में विशेष अभियान गत एक मार्च से जारी है। इसी अभियान के तहत छापेमारी करके पुलिस बड़ी संख्या में नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है और उनसे भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त कर रही है।

पुलिस ने 381 स्थानों पर की छापेमारी

इसी अभियान को 149वें भी दिन जारी रखते हुये पंजाब पुलिस ने आज 381 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके चलते राज्य भर में 57 एफआईआरज दर्ज करके 80 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है। इससे 149 दिनों में गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या 23,726 हो गई है। इस छापेमारी के दौरान गिरफ़्तार किये गए नशा तस्करों के पास से 255 ग्राम हेरोइन, 1218 नशीली गोलियां/ कैपसूल/ टीके और 10,760 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।

पूरे प्रदेश में एक समय पर हुई छापेमारी

यह आपरेशन डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निदेर्शों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय चलाया गया। जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पुलिस कमीशनरों, डिप्टी कमीशनरों और सीनियर पुलिस सुपरिंटेंडेंट को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा गया है। पंजाब सरकार ने नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का भी गठन किया है।

83 गजटिड अधिकारियों ने की अभियान की अगुवाई

स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 83 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1100 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की। उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 427 शक्की व्यक्तियों की जांच भी की है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में आम आदमी मेरा साथ दे : सीएम