Chandigarh Crime News : 13.7 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

0
98
Chandigarh Crime News : 13.7 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
Chandigarh Crime News : 13.7 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

दिनभर चला नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का दौर

Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पंजाब पुलिस ने 86 नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 13.7 किलो हेरोइन व अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। दिन भर चली इस कार्रवाई में प्रदेश पुलिस ने कुल मिलाकर 305 जगह पर छापेमारी की और नशा तस्करों की सप्लाई चेन को तोड़ा।

इस संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश के तहत राज्य से नशों के पूर्ण खात्मे के लिए चलाए जा रहे युद्ध नशों विरुद्ध अभियान के 258वें दिन पंजाब पुलिस ने 305 स्थानों पर छापेमारी की। इन छापों के बाद राज्यभर में 71 एफआईआर दर्ज कर 86 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 258 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 36,550 हो गई है।

छापेमारी के दौरान ये नशीले पदार्थ भी किए जब्त

इन छापों के दौरान पकड़े गए नशा तस्करों के कब्जे से 13.7 किलो हेरोइन, 1 किलो अफीम, 3.5 किलो भुक्की, 211 नशीली गोलियाँ और 5.09 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। नशों के खिलाफ इस जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की गई है।

100 से ज्यादा पुलिस कर्मियों ने लिया हिस्सा

इस आॅपरेशन के दौरान 58 गजेटेड अधिकारियों की देखरेख में 800 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 100 से ज्यादा पुलिस टीमों ने राज्यभर में 305 जगहों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि दिनभर चले इस अभियान में पुलिस टीमों ने 305 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की है। यह बताना महत्वपूर्ण है कि पंजाब सरकार ने राज्य से नशों के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति-एन्फोर्समेंट, डी-अडिक्शन और प्रिवेंशन (इडीपी)-लागू की है। इस रणनीति के तहत पंजाब पुलिस ने आज 32 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास का इलाज लेने के लिए राजी किया है।