Chandigarh Crime News : 1.5 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

0
72
Chandigarh Crime News : 1.5 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
Chandigarh Crime News : 1.5 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों से 45700 रुपए की ड्रग मनी भी बरामद

Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी उस समय हासिल की जब नशा तस्करी में संलिप्त तस्करों को हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने 86 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे में से 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 45,700 रुपए की ड्रग मनी बरामद की। इससे सिर्फ 140 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 22,626 हो गई है।

पूरे प्रदेश में एक साथ की गई छापेमारी

यह कार्रवाई डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय की गई। जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमीशनरों, डिप्टी कमीशनरों और सीनियर पुलिस सुपरडैंट को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार ने नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है।

180 से अधिक टीमों ने लिया भाग

विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 81 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1200 से अधिक पुलिस मुलाजिमों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 393 स्थानों पर छापेमारी की है, जिस दौरान राज्य भर में 64 एफआईआरज दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 434 शक्की व्यक्तियों की चैकिंग भी की गई।

स्पेशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में से नशों के खात्मे के लिए यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में एक तरफ जहां प्रदेश पुलिस अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रही है वहीं लोगों को भी चाहिए की वे पंजाब पुलिस का सहयोग करें और नशा व नशा तस्करों की धरपकड़ अभियान में सहयोग दें।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा