US Nuclear Tests : डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान से फिर विश्व को चौंकाया

0
85
US Nuclear Tests : डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान से फिर विश्व को चौंकाया
US Nuclear Tests : डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान से फिर विश्व को चौंकाया

कहा, हमारे पास पूरे विश्व को खत्म करने के लिए पर्याप्त परमाणु हथियार

US Nuclear Tests (आज समाज), वॉशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के दूसरी बार राष्टÑपति बने है तभी से हैरानीजनक फैसले ले रहे हैं। अप्रैल में ट्रंप ने जहां नई टैरिफ नीति की घोषणा करते हुए पूरी दुनिया को चौंका दिया था और एक तरह से विश्व व्यापार युद्ध का माहौल बना दिया था वहीं अब एक बार फिर से ट्रंप ने सनसनीखेज बयान देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा है कि अमेरिका के पास दुनिया को तबाह करने के लिए पर्याप्त परमाणु हथियार हैं, लेकिन फिर भी अमेरिका को परमाणु परीक्षण करने की जरूरत है। ट्रंप ने कहा कि रूस और चीन की परमाणु महत्वकांक्षाएं भी अमेरिका के परमाणु परीक्षण करने की वजह है।

पिछले सप्ताह दिए थे परमाणु परीक्षण के आदेश

सीबीएस के साथ एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि परमाणु परीक्षण करने का उन्होंने तब फैसला किया, जब उन्हें एहसास हुआ कि इतने बड़े परमाणु हथियारों के जखीरे के बावजूद अमेरिका अकेला ऐसा देश नहीं हो सकता, जो परमाणु परीक्षण न करे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बीते दिनों दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अमेरिकी रक्षा विभाग को तुरंत परमाणु परीक्षण शुरू करने का आदेश दिया था। ट्रंप के इस बयान की दुनियाभर में आलोचना हुई और विशेषज्ञ मानते हैं कि इससे दुनियाभर में फिर से परमाणु हथियारों के परीक्षण की होड़ मच सकती है।

दूसरे देशों को रोकता है अमेरिका

ज्ञात रहे कि अमेरिका विश्व के सभी देशों के परमाणु कार्यक्रमों में दखल देता है। यदि कोई भी देश किसी तरह का परमाणु परीक्षण करता है तो अमेरिका उसपर सख्ती दिखाते हुए आर्थिक प्रतिबंध लगा देता है। लेकिन खुद इस तरह से परमाणु परीक्षण की बात अमेरिकी राष्टÑपति द्वारा करना पूरे विश्व में शांति के लिए घातक है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्टÑपति द्वारा इसके पीछे की वजह बताते हुए रूस और चीन की परमाणु महत्वकांक्षाएं को जिम्मेदार ठहराना बड़ी बात है।