Share Market Update : शेयर बाजार की निराशाजनक शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नीचे

0
85
Share Market Update : शेयर बाजार की निराशाजनक शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नीचे
Share Market Update : शेयर बाजार की निराशाजनक शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नीचे

भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह भी रहा था निराशाजनक

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही भारतीय शेयर बाजार में फिर से कमजोरी देखी गई। दिन की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई और फिर गिरावट का दौर बढ़ता गया। दिन में करीब डेढ़ बजे तक सेंसेक्स अपने पिछले स्तर से 370 अंक नीचे 82,129.70 जबकि निफ्टी करीब 98 अंक नीचे 25,052 पर बिजनेस कर रहा था।

इस दौरान भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिड कई बड़ी कंपनियों के शेयर भी माइनस में थे। आपको बता दें कि शेयर बाजार में इस कमजोरी के पिछे बिकवाली एकमात्र वजह है। क्योंकि यदि एशियाई शेयर बाजारों की बात की जाए तो जापान को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी का रुख है।

बीता सप्ताह भी रहा था निराशाजनक

बीता सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए कुछ खास नहीं हुआ। एक दो दिन यदि छोड़ दिए जाएं तो शेयर बाजार गिरावट में ही रहा। सोमवार को शुरू ही गिरावट शुक्रवार को भी जारी रही। शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 689.81 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 82,500.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 748.03 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 82,442.25 अंक पर आ गया।

वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 205.40 अंक या 0.81 प्रतिशत गिरकर 25,149.85 पर बंद हुआ। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बाजार आईटी, आॅटो और ऊर्जा शेयरों में भारी बिकवाली से प्रभावित हुआ।

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट

अमेरिका द्वारा एक बार फिर से लागू की जा रही टैरिफ दरों ने विश्व में आर्थिक अनिश्चित्ता को बढ़ा दिया है। इसी उठापटक के बीच बीते सप्ताह भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी की गई ताजा रिपोर्ट की बात करें तो भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.049 अरब डॉलर घटकर 699.736 अरब डॉलर रह गया। पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में, कुल मुद्रा भंडार 4.849 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 702.784 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया था।