Haryana News: पर्यटन विभाग के निदेशक ने किया आदिबद्री व लौहगढ़ का दौरा

0
246
पर्यटन विभाग के निदेशक ने किया आदिबद्री व लौहगढ़ का दौरा
Haryana News: पर्यटन विभाग के निदेशक ने किया आदिबद्री व लौहगढ़ का दौरा

कहा- सरकार आदिबद्री व लौहगढ़ क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार आदिबद्री क्षेत्र व लौहगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कदम उठा रही है और इन दोनों क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित है। यह जानकारी टूरिज्म विभाग के निदेशक डॉ. शालीन ने आज यमुनानगर जिला के आदिबद्री क्षेत्र व लौहगढ़ क्षेत्र का दौरा करते हुए दी। वे लौहगढ़ क्षेत्र के विकास की योजना बनाने के दृष्टिगत अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि लौहगढ़ बाबा बंदा सिंह बहादुर की राजधानी रहा है और इस स्थान का विकास किया जाएगा व चल रहे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से लौहगढ़ को विकसित किया जाएगा। इस मौके पर खेल विभाग के निदेशक यशवेंद्र, टूरिज्म विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजपाल,अतिरिक्त निदेशक खेल विभाग विवेक पदम सिंह, उपनिदेशक मनजीत सिंह, टूरिज्म विभाग के एम डी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के सभी सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में निशुल्क होगा मोतियाबिंद का आपरेशन: नायब सैनी