Priyanka Chopra को ट्रोल कर रहे देसी फैंस! जानें क्या है वजह

0
171
Priyanka Chopra को ट्रोल कर रहे देसी फैंस! जानें क्या है वजह
आज समाज, नई दिल्ली: Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या लुक नहीं, बल्कि ‘हॉट डॉग बनाम वड़ा पाव’ की जंग है! हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रैपिड फायर राउंड में प्रियंका से जब खाने को लेकर सवाल पूछे गए, तो उनके जवाबों ने इंडियन फैंस को नाराज़ कर दिया।

हॉट डॉग मेरी कमजोरी है” :प्रियंका 

जब एक सवाल में प्रियंका से पूछा गया कि उन्हें हॉट डॉग और वड़ा पाव में से क्या पसंद है, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा: “मुझे वड़ा पाव बहुत पसंद है… लेकिन **हॉट डॉग मेरी कमजोरी है।” बस फिर क्या था! देसी दिलों को ये बात चुभ गई और ट्रोल्स का तड़का लग गया।

प्रियंका का ये बयान वायरल

प्रियंका का ये बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया। लोग उनके देसीपन पर सवाल उठाने लगे। कुछ चर्चित कमेंट्स: “वड़ा पाव की जगह हॉट डॉग?! सच में? अब तू भी बदली-बदली लगती है…” “अमेरिकन फैंस को खुश करने के लिए देसी स्ट्रीट फूड को छोड़ दिया?” “करीना सही थी – अपनी जड़ों को मत भूलो।” “देसी मोहल्ले की लड़की अब सिर्फ ग्लोबल स्टेज की स्टार है…”

ट्रोलिंग का तड़का

प्रियंका इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘Heads of State’ के प्रमोशन्स में बिजी हैं, लेकिन भारत में फैंस उन्हें इस ‘खाद्य चुनाव’ के लिए ट्रोल करने से नहीं चूक रहे। फिलहाल प्रियंका ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इंटरनेट पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ जारी है।