Deputy Speaker Inspected Medical College: डिप्टी स्पीकर ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

0
95
Deputy Speaker Inspected Medical College
Deputy Speaker Inspected Medical College
  • मेडिकल कॉलेज में अधिकारी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना करें सुनिश्चित
  • 26 अगस्त से हर हाल में शुरू होनी चाहिए मेडिकल कॉलेज में ओपीडी चालू
  • ओपीडी चालू होने से जिला के ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों का मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं: डॉ. कृष्ण मिड्ढा

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Deputy Speaker Inspected Medical College: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि अधिकारी मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ताकि 26 अगस्त से हर हाल में ओपीडी चालू करवाई जा सके। ओपीडी चालू होने से जिला के ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो

उन्होंने पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेडिकल कॉलेज में पीने का स्वच्छ पेयजल, सीवरेज इत्यादि की समुचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें ताकि मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे बिजली आपूर्ति के कार्य में भी तेजी लाएं।

कार्यों को तय समय सीमा में करवाएं

डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने यह निर्देश शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ इन सभी कार्यों को तय समय सीमा में करवाएं। सभी अधिकारियों की कौशिश रहे कि मेडिकल कॉलेज में अगले वित्त वर्ष युवाओं का दाखिला प्रारंभ हो जाए, उस प्लानिंग के तहत कार्य करना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कार्यक्रम लगभग तय

उन्होंने अधिकारियों को बताया कि 26 अगस्त को स्व. हरिचन्द्र मिड्ढा की पुण्यतिथि है। स्व. हरिचंद्र मिड्ढा का सपना था कि जींद में भी मेडिकल कॉलेज हो और जिलावासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। उनकी पुण्यतिथि पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कार्यक्रम लगभग तय है। उससे पहले-पहले ओपीडी के कार्यों से संबंधित सभी कार्य पूरा करवाना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री नायब सैनी जींद में आएंगे और जिला को करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा निरन्तर विकास कार्य करवाए जा रहे है और ये विकास कार्ये उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शुमार है ताकि आमजन को चिकित्सा, शिक्षा एवं रोजगार अधिक से अधिक उपलब्ध हो।

इस मौके पर मौजूद रहे Deputy Speaker Inspected Medical College

इस मौके पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, खानपुर मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर महेंद्र पाल, हेल्थ विभाग के डायरेक्टर विरेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. सुमन कोहली, डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता राजकुमार नैन, पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता भानू प्रकाश, बिजली बोर्ड के कार्यकारी अभियंता विकास मलिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में